हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने किया उद्घवेदन आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने किया उद्घवेदन आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जे टी न्यूज़, केसरियापू०च० : बिजधरी थाना क्षेत्र के लाला छपरा गांव में हुए हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर आरोपी टुनटुन ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शनिवार को थाना परिसर में जानकारी देते हुए डीएसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वीरेंद्र ठाकुर कुछ दिन पहले जमीन बिक्री किया था। बिक्री की गई जमीन का रुपया आरोपी टुनटुन ले लिया था। इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसी विवाद को लेकर वीरेंद्र ठाकुर का धारदार हथियार से काट कर हत्या कर आरोपी युवक ने शव को घर में बंद कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई। मामले में मृतक की पुत्री सुमन कुमारी ने टुनटुन ठाकुर को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज करायी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजीव कुमार, एसआई अनिल कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे। बता दें कि लाला छपरा वार्ड संख्या दो निवासी 50 वर्षीय वीरेंद्र ठाकुर की हत्या कर दी गई थी। उनका शव गुरुवार को उनके घर से बरामद कर पोस्मार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया था।