मैट्रिक परीक्षा में 461 अंक लाकर कनक बना प्रखंड टॉपर,लोगो ने दी बधाई

मैट्रिक परीक्षा में 461 अंक लाकर कनक बना प्रखंड टॉपर,लोगो ने दी बधाई

 

जेटी न्यूज/अम्बिका प्रसाद

कोटवा: (पूर्वी चम्पारण)!प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं।कोई भी बाधा प्रतिभा को आगे बढ़ने से नही रोक सकती हैं। जरूरत है प्रतिभाओ को मौका देने की।इस कथन को चरितार्थ किया है कोटवा प्रखंड अंतर्गत हेमन छपरा गांव निवासी राजीव उर्फ बबलु दुबे का एकलौता पुत्र कनक कुमार ने। कनक मैट्रीक परीक्षा में 461 अंक प्राप्त कर प्रखण्ड टॉपर बन प्रखंड का नाम रौशन किया है। कनक अपने सफलता का क्षेय अपने पिता बबलु दुबे एवम माता रिजू देबी और अपने गुरु राजीव सर,रंजन सर,रंजीत सर को दिया है।

आगे की तैयारी के बारे में पूछने पर वह बताया की मैं नेट की तैयारी कर डॉक्टर बनना चाहता हूं। कनक के सफलता पर लोगो ने बधाई दी है जिसमे वार्ड सदस्य ओम प्रकाश भगत,रितिक कुमार,राजन दुबे,पप्पू कुमार,संतोष कुमार, अमन कुमार,सरोज दुबे,मनीष दुबे,सोनू दुबे ,प्रिंस कुमार,मुखिया पति ललन साह उर्फ लड्डू साह का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button