मोटिवेशनल सेशन एवं मासिक बैठक का आयोजन

मोटिवेशनल सेशन एवं मासिक बैठक का आयोजन
जे टी न्यूज, समस्तीपुर:


राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास शाहपुर पटोरी समस्तीपुर में डॉ0 गौतम कुमार, छात्रावास अधीक्षक की अध्यक्षता में नामांकित छात्रों के बीच मोटिवेशनल सेशन एवं मासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नामांकित छात्रगण उपस्थित थे. छात्रावास के पुस्तकालय के सफल संचालन हेतु एवं डिजिटल अध्ययन केंद्र के सफल संचालन हेतु संचालन समिति का गठन किया गया. पुस्तकालय संचालन समिति में चुनचुन कुमार छात्रनायक – सदस्य, अंकित कुमार – सदस्य, आकाश राम -सदस्य तथा
डिजिटल अध्ययन केंद्र के सफल हेतु संचालन समिति मे
जिला कल्याण पदाधिकारी- अध्यक्ष छात्रावास समन्वयक /छात्रावास अधीक्षक(डॉ गौतम कुमार) – सचिव, छात्र नायक -सदस्य, अजय कुमार- सदस्य, अंकित कुमार -सदस्य मनोनीत किये गए. पुस्तकालय संचालन समिति के सदस्यों को छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास समन्वयक द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग किया जाएगा किया एवम आवश्यक निर्देश दिए जाएंगें. बैठक में अजय कुमार, अंकित कुमार, विलेंद्र कुमार पासवान, अमन कुमार, सौरभ कुमार,रवि किशन, दीपक कुमार, रौशन कुमार रूपेश कुमार इत्यादि छात्र उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button