मंडिय़ों में होने वाला शोषण रोकने के लिए एमएसपी पर कानून बनाया जाना चाहिए — राजद

मंडिय़ों में होने वाला शोषण रोकने के लिए एमएसपी पर कानून बनाया जाना चाहिए — राजद


जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर

राजव्यापी कार्यक्रम के आज सोमवार को समस्तीपुर जिला राजद किसान सेल के द्वारा राजद जिला कार्यालय पर एक बैठक कर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी l राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान सरकार को करना चाहिए। किसानों को खेती के लिए खाद और बीज समय से और निर्धारित मूल्य पर ही मिलना चाहिए। किसानों का मंडिय़ों में होने वाला शोषण रोकने के लिए एमएसपी पर कानून बनाया जाना चाहिए। जिससे किसानों का शोषण रोका जा सके। राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने बिहार में खाद की समस्या पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को 62 लाख टन खाद की जरूरत है जबकि मात्र 24 लाख टन ही उपलब्ध है। 10 लाख टन यूरिया और 10 लाख डीएपी चाहिए जबकि 7 -7 लाख टन ही उपलब्ध कराया गया है। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा किसान देश की आत्मा हैं। खाद की किल्लत है और किसानों को परेशानी हो रही है। राज्य में लगातार स्थिति भयावह है। नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है l

Related Articles

Back to top button