उद्योग विभाग के आदेश के आलोक में ऋण वितरण शिविर का आयोजन

उद्योग विभाग के आदेश के आलोक में ऋण वितरण शिविर का आयोजन

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) उद्योग विभाग के आदेश के आलोक में शनिवार को पूरे राज्य में पीएमईजीपी तथा पीएमएफएमइ योजना के ऋण वितरण शिविर का आयोजन हुआ। इसी क्रम में रोहतास जिला में डीआरडीए, सभागार में शिविर लगाई गई। जिसमें जिले में विभिन्न बैंकों द्वारा पीएमईजीपी तथा पीएमएफएमइ योजना में कुल 32 लाभुकों को ऋण की स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दी गई। शिविर में उप विकास आयुक्त, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, पटना से आए सहायक उद्योग निदेशक आशीष कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ जिला के सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर में इंडियन बैंक रोहतास द्वारा पीएमईजीपी के लाभुक शबनम को 84 लाख 21 हजार तथा पीएमएफएमई योजना में प्रतिमा सिंह को 57 लाख की स्वीकृति पत्र क्रमशः आयरन वर्क्स तथा डेयरी प्रोडक्ट हेतु दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा लाभुकों को ऋण की राशि का सदुपयोग करने तथा समय पर ऋण वापस करने की सलाह दी गई।

Related Articles

Back to top button