प्रखंड सभागार में कृषि चौपाल का हुआ अगाज अध्यक्षता अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने किया
प्रखंड सभागार में कृषि चौपाल का हुआ अगाज
अध्यक्षता अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने किया
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): रोहतास जिला अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय करगहर में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार बिजली विभाग जे. ई. पीयूष कुमार कृषि समन्वय शशिकांत दुबे प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कुमार गुप्ता सिंचाई विभाग जे.ई. विकास नारायण प्रसाद के साथ सभी गणमान्य किसान लोग जनप्रतिनिधि समाजसेवी मुखिया मिथिलेश कुमार सिंह राजू मुखिया के साथ प्रखंड सभागरपुरा लबालब भरा हुआ था। कृषि चौपाल की अध्यक्षता करते अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के जितने भी किसान हैं अपना अपना मोबाइल जमाबंदी आधार कार्ड से लिंक करवा ले जिससे यह पता चलेगा कि आपका कार्य किस स्थान पर किस स्थिति में है। साथ ही सभी प्रकार की योजनाएं या जरूरी कार्य जैसे परिमार्जन दाखिल खारिज व कृषि संबंधी अन्य जानकारी प्राप्त हो जाएगी। वहीं कृषि विभाग समन्वयक शशिकांत दुबे ने बताया कि बिहार कृषि एप अपने अपने मोबाइल में लोड कर लीजिए जिससे विभाग व ऑफिसर का पूरा बायोडाटा पता चलेगा। आपकी समस्या विकराल है समझ में नहीं आता है तो कृषि विभाग में आकर ऐप डाउनलोड करा सकते हैं।
उपस्थित जनप्रतिनिधि सभागार में जमकर अपनी अपनी मुद्दा को भी उठाया। सभी मुद्दा को बारी-बारी से सुन व समझकर समाधान का उपाय बताया गया। वहीं बिजली विभाग जे.ई. पीयूष कुमार ने कहा कि सभी किसान व अन्य ग्रामीण लोग बिजली कनेक्शन करवा लें। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी की जो भी शिकायत है निश्चित रूप से उसका निराकरण व समस्या का समाधान भी किया जाएगा। सभा में उपस्थित मुखिया अवध बिहारी राय मुखिया मिथिलेश कुमार सिंह राजू मुखिया भाकपा प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता रमाकांत त्रिगुण कृषि समन्यवक समाजसेवी व किसान लोग उपस्थित रहें।