संत पाॅल टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज बिरसिंपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस

संत पाॅल टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज बिरसिंपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : भारत रत्न से सम्मानित विद्वान दार्शिनिक शिक्षक, उपराष्ट्रपति, दूसरे राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती हर्षोउल्लास से बी.एड./डी.एल.एड. के प्रशिक्षुओं द्वारा संत पाॅल टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज बिरसिंपुर, समस्तीपुर में मनाया गया। प्रशिक्षुओं ने बहुत ही उत्साह,उल्लास के साथ प्राध्यापकों का अभिन्नदन चंदन व पुष्प के साथ किया। प्राचार्या, विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ प्राध्याक/प्राध्यापकगण द्वारा दीप प्रज्वलित के बाद केक काटकर और डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। सह-पाठ्यक्रम समिति के संरक्षण द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसका उद्देश्य था – श्रेष्ठ शिक्षक और शिक्षिका होते वृक्ष-समान। प्रशिक्षुओं के संवर्धन में सिद्ध में सूर्य-प्रतिमान।। संस्कारी शिक्षक-शिक्षिका ही देते आत्मिक ज्ञान। गुरू-स्वरूप-धारण कर करते, विद्यार्थी का कल्याण।।

Related Articles

Back to top button