ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार की राज्यस्तरीय महाधरना 9 सितंबर को

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार की राज्यस्तरीय महाधरना 9 सितंबर को

जे टी न्यूज, पटना: पटना समेत पूरे बिहार में ऑटो एवं ई रिक्शा को रुट में कलर कोडिंग के माध्यम से परिचालित करवाने के बिहार सरकार के फैसले के विरोध में एवं परिवहन कर्मियों की अन्य ज्वलंत मुद्दो को लेकर पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार कल 9 सितंबर को पटना के गर्दनीबाग मे महा धरना का आयोजन किया जा रहा है!ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने बताया कि इस धरना को सफल बनाने के लिए बिहार के सभी जिलों से ऑटो एवं ई रिक्शा के प्रतिनिधियों के अलावा बस,ट्रक,टैंकलौरी यूनियन के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे है! इस धरना को मजबूती देने के लिए फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आर0 लक्षमैया, राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपाल भट्टाचार्या, सीटू के राष्ट्रीय सचिव ऐ0 आर0 सिंधु, सीपीएम के विधायक डॉ0 सत्येंद्र यादव, विधायक अजय कुमार,राजद के सीतामढ़ी के विधायक मुकेश कुमार सीटू बिहार के अध्यक्ष गणेश शंकर सिंह, सीपीएम पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी शामिल होंगे! इस धरना में पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ,पटना जिला ई रिक्शा चालक संघ, ई रिक्शा चालक कल्याण समिति,बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ, बिहार स्टेट मोटर कैब यूनियन के सदस्य मजबूती के साथ अपने गाड़ियों का परिचालन बन्द करके धरना में शामिल होंगे!
धरना में शामिल होने के लिए कल सभी संगठनों के लोग शुबह 7 बजे पटना जंक्शन टाटा पार्क एकत्रित होंगे और वहां से जुलूस की शक्ल में शांतिपूर्ण तरीके से गर्दनीबाग की ओर प्रस्थान करेंगे!
फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने आगे बताया कि सरकार के इस तुगलकी फरमान से हजारों चालको का रोजगार समाप्त हो जाएगा अतः सरकार को अपने फैसले पर पुनर्बिचार करना चाहिए अन्यथा हमारा फेडरेशन पूरे बिहार में आंदोलन करने को बाध्य होगा ।

Related Articles

Back to top button