नए प्राचार्य के रूप में डॉक्टर कुशेश्वर यादव बनाए गए, प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार हटाए गए

नए प्राचार्य के रूप में डॉक्टर कुशेश्वर यादव बनाए गए, प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार हटाए गए

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के जीएमआरडी कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य संतोष कुमार को ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा द्वारा उनके पद से हटा दिया गया है। इसके बाद, रसायन विभाग के प्रधान अध्यापक कुशेश्वर यादव को नए प्रधानाचार्य के रूप में नियुक्त किया गया है। कुशेश्वर यादव ने शनिवार संध्या को विधिवत रूप से महाविद्यालय पहुंचकर अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक जैसे दिनेश प्रसाद, सुनील कुमार, अभय, ब्रजेश, कुंदन, सालेंद्र कुमार, और कॉलेज के बड़ा बाबू चंदन कुमार सहित अन्य कर्मचारी और पूर्व छात्र भी उपस्थित थे। नए प्रधानाचार्य के रूप में कुशेश्वर यादव के योगदान की उम्मीद जताई जा रही है कि वे महाविद्यालय की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Related Articles

Back to top button