संत पालॅ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर कविश्वर ठाकुर नहीं रहे

संत पालॅ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर कविश्वर ठाकुर नहीं रहे

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : संत पालॅ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य महान शिक्षाविद, ओजस्वी वक्ता, विद्वान, अहिल्याबाई धार्मिक न्यास के भूतपूर्व अध्यक्ष ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, आदरणीय डॉक्टर कविश्वर ठाकुर नहीं रहे। दिनांक 02-06- 2022 बुधवार को 88 साल की उम्र में हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। वे इस महाविद्यालय एवं संपूर्ण शिक्षा जगत में अपनी विद्वता, प्रतिभा , ओजस्वी वक्ता से अपनी अलग पहचान प्रदान की थी। उन्होंने उच्च विद्यालय पूसा से एक शिक्षक के रूप में शैक्षणिक योगदान यात्रा प्रारंभ कर मिथिला विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष तक अपनी ओजस्वी पहचान बनाये । महाविद्यालय के चेयरमैन श्री उमा चरण सिंह जीने पूरी शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया उन्होंने कहा कि उनका शिक्षा में अमूल्य योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा, उनकी प्रतिभा हमेशा अमर रहेगी। महाविद्यालय के सचिव अविनाश कुमार ने महाविद्यालय समेत पूरी शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है, उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए दुखद पल है,

उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ रोली द्विवेदी ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि प्रख्यात प्राध्यापक ओजस्वी वक्ता कभी निधन नहीं होते। डॉक्टर कविश्वर ठाकुर का निधन महाविद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति है। कॉलेज की सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षककर्मचारी ने शोक सभा कर आत्मा की शांति हेतु शोक व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button