संयुक्त खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रव्यापी काला दिवस पर निकाली काला बिल्ला लगाकर जुलूस

संयुक्त खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रव्यापी काला दिवस पर निकाली काला बिल्ला लगाकर जुलूस

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा, संयुक्त ट्रेड यूनियन संयुक्त खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रव्यापी काला दिवस के अवसर पर लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्यारा अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने, किसानों का कर्ज माफी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी दर्जा देने संशोधित श्रम एवं बिजली विधायक वापस लेने मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम ₹600 मजदूरी, हर भूमिहीन को पांच डिसमिल जमीन परचाधारियों को दखल करने सहित अन्य मांगों को लेकर स्टेशन चौक गांधी स्मारक स्थल समस्तीपुर से संयुक्त रूप से झंडा बैनर के साथ काला बिल्ला लगाकर जुलूस निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए जिला समाहरणालय मुख्य द्वार पहुंचा जहां किसान सभा के जिला अध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील ,सुधीर देव एवं उपेंद्र राय के अध्यक्ष मंडली में सभा को संबोधित करते हुए

किसान सभा के जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह रामजतन राकेश ललन कुमार,‌उपेनदर‌ राय, रामाश्रय महतो मनोज गुप्ता रामविलास शर्मा अनिल प्रसाद शंकर राम जीवछ पासवान रघुनाथ राय दिनेश पासवान संजय कुमार विष्णु देव शर्मा शिव कुमार गुप्ता पार्थो सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा केंद्र की मोदी सरकार किसान मजदूर विरोधी है यह सरकार पूंजीपति वर्गों के और हनुमान करने वाली सरकार है बकताओ ने कहा आने वाले दिनों में संविधान की रक्षा लोकतंत्र की रक्षा देश की रक्षा भाईचारा की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेंगे अंत में 11 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष मांग पत्र सौंपा।

Related Articles

Back to top button