प्राध्यापक(अतिथि) डॉ गौतम कुमार का स्थानांतरण जीएमआरडी कॉलेज में हुआ

प्राध्यापक(अतिथि) डॉ गौतम कुमार का स्थानांतरण जीएमआरडी कॉलेज में हुआ

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय, शाहपुर पटोरी, समस्तीपुर के राजनीति विज्ञान विभाग में पदस्थापित सहायक प्राध्यापक(अतिथि) डॉ गौतम कुमार का स्थानांतरण जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर, समस्तीपुर में होने के फलस्वरूप महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सहायक प्राध्यापक अतिथि शिक्षक संघ के तत्वावधान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विदाई सह सम्मान समारोह में डॉक्टर गौतम कुमार, श्री गंगेश कुमार एवं वरीय शिक्षक डॉ शशि भूषण कुमार को महाविद्यालय प्रशासन एवं सहायक प्राध्यापक अतिथि शिक्षक संघ की ओर से बुके, शॉल एवं डायरी पेन गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 जयशंकर प्रसाद ने संबंधित शिक्षकों के पूर्व में किए गए कार्यों की काफी सराहना किये और उन्होंने कहा कि आज महाविद्यालय तीन कर्मठ शिक्षकों को खो दिया है. वही डॉ प्रसाद ने शुभकामना देते हुए कहा कि इसी तरह आप स्थानांतरित महाविद्यालय में भी अपना परचम लहराते रहे. वरीय शिक्षक डॉ शशि भूषण कुमार का स्थानांतरण प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में उमा पांडे कॉलेज पूसा एवं डॉ गंगेश कुमार का स्थानांतरण आर एन ए आर कॉलेज समस्तीपुर में किया गया है.

 

इस अवसर पर डॉक्टर आर.एन.तिवारी, डॉ गंगा सागर दीनबंधु, डॉक्टर संजीव कुमार राय, डॉ0 नरेंद्र कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ आशा कुमारी, डॉक्टर अमरजीत राम, डॉ प्रमोद कुमार, अमरेश कुमार, आनंद कुमार चौरसिया, छात्र जितेंद्र कुमार, रौशन कुमार, विशाल कुमार अमन कुमार समेत सभी शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्रगण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button