खानपुर की जर्जर सड़क और सड़क पर बहते बदबूदार गंदे पानी से ग्रामीणों में आक्रोश

खानपुर की जर्जर सड़क और सड़क पर बहते बदबूदार गंदे पानी से ग्रामीणों में आक्रोश


जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : आपको बताते चले की कुछ महीनो पहले समस्तीपुर का जिला मुख्यालय बर्षा के पानी में जलमग्न था कोई देखने और सुनने वाला नहीं था। बात करे पुरे जिले की तो कुछ ऐसे भी प्रखंड है जहा के सड़को का हाल देख कर आप दांतो तले ऊँगली दबा लेंगे। जी ये बिकाश का नया मॉडल है साहब कागज पर ही सड़क बन कर तैयार हो गया। लेकिन हकीकत की तहकीकात करने जब झंझट टाइम के पत्रकार पहुंचे तो नज़ारा कुछ और ही था। जी सड़क बनाने वाले अभियंता ने सड़क के नाले का मुँह सड़क पर ही खोल दिया। जी मतलब नाला भी बन गया और सड़क भी लेकिन आप कुछ सोच सकते है के कभी पानी सड़क से हटेगी जब नाला का पानी हमेशा सड़क पर ही जाये। पूरा मामला जिले के खानपुर प्रखंड के उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या एक है जहा नाला निर्माण कराया गया वो भी आधुनिक इंजीनियर से सड़क के जर्जर होने और सड़क पर बदबू दार पानी बहने से बीमारी फैलने का डर ग्रामीणों को सत्ता रहा है।

Related Articles

Back to top button