10वीं परीक्षा परिणाम में बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी के बच्चों ने दिखाया जलवा जेटी न्यूज़ :- गोविन्द कुमार नावकोठी (बेगूसराय ):- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा बुधवार को 10वीं परीक्षा परिणाम जारी किया गया ! जिससे प्रखंड में उत्सव का माहौल बन गया! बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी के बच्चो में अभिषेक कुमार 93.6%, रचना भारती 93.5%, सनी शेखर 92.83%, प्रिंस कुमार 92.2%, शालिनी भारती 92.16%, स्मृति कुमारी 91.4, दुर्गेश कुमार 90.5%,आदित्य कुमार भारती 90.6% दीप्ति कुमारी89. 2% नंबर लाकर अपने स्कूल के साथ साथ परिवार, गांव और प्रखंड का नाम रौशन किया ! बीपीएस स्कूल नावकोठी से कुल 145 बच्चों ने इस सत्र में एग्जाम दिया! जिसमे 87 प्रथम श्रेणी, 50 द्वितीय श्रेणी और 5 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए! वही स्मृति कुमारी ने कहा की अपना श्रय शिक्षक और पेरेंट्स को दिया ! स्मृति कुमारी ने कहा की वो डॉक्टर बनना चाहती है, स्मृति के पिता पियूष कुमार ने कहा की स्मृति स्कूल समय के बाद घर पर लगभग 8 घंटा पढ़ती थी !

गोविंद कुमार

*10वीं परीक्षा परिणाम में बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी के बच्चों ने दिखाया जलवा*

गोविन्द कुमार

नावकोठी (बेगूसराय ):केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा बुधवार को 10वीं परीक्षा परिणाम जारी किया गया ! जिससे प्रखंड में उत्सव का माहौल बन गया! बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी के बच्चो में अभिषेक कुमार 93.6%, रचना भारती 93.5%, सनी शेखर 92.83%, प्रिंस कुमार 92.2%, शालिनी भारती 92.16%, स्मृति कुमारी 91.4, दुर्गेश कुमार 90.5%,आदित्य कुमार भारती 90.6% दीप्ति कुमारी89. 2% नंबर लाकर अपने स्कूल के साथ साथ परिवार, गांव और प्रखंड का नाम रौशन किया !

बीपीएस स्कूल नावकोठी से कुल 145 बच्चों ने इस सत्र में एग्जाम दिया! जिसमे 87 प्रथम श्रेणी, 50 द्वितीय श्रेणी और 5 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए! वही स्मृति कुमारी ने कहा की अपना श्रय शिक्षक और पेरेंट्स को दिया ! स्मृति कुमारी ने कहा की वो डॉक्टर बनना चाहती है, स्मृति के पिता पियूष कुमार ने कहा की स्मृति स्कूल समय के बाद घर पर लगभग 8 घंटा पढ़ती थी !

Related Articles

Back to top button