योगापट्टी व शनिचरी में बाइक व शराब कारोबारी सहित आधा दर्जन गिरफ्तार , जेल।

 

जेटी न्यूज।

योगापट्टी/पश्चिम चम्पारण:- शनिचरी व योगापटटी थाने की पुलिस ने बुधवार की संध्या थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से शराब कारोबारी शराबी व न्यायालय का वारंटी सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि थाना क्षेत्र निमाई चौक से बंगाली कॉलोनी गांव निवासी कनुज वर्मा व थाना क्षेत्र के गोरा बेलवां गांव निवासी राजेश कुमार डेढ़ लीटर देशी चुलाइ शराब को बेचने के लिए बाइक पर लाद कर ले जा रहे थे । कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार किया है । और बाइक को जब्त कर थाने लायी गयी । व बंगाली कॉलोनी गांव निवासी सपन मंडल को कॉलोनी स्थित काली मंदिर के पास से शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने के दौरान गिरफ्तार किया गया है । साथ ही बासोपट्टी गांव निवासी रामाकांत साह को शनिचरी चौक से गिरफ्तार किया गया है । जिस पर न्यायालय का वारंट निर्गत था । इन सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है । वही योगापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया गुरुवार की शाम ग्रामीणों की सूचना पर मच्छरगावां बाजार के देवान टोली गांव से शराब के नशे में धुत व हंगामा करने के दौरान देवान टोली गांव निवासी मंसूर आलम को गिरफ्तार किया गया है । जिसे न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है ।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button