महाकुंभ मेले में आएंगे मध्- निशेष एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा और एससी एसटी कल्याण मंत्री जनक राम -पिंटू परदेशी
महाकुंभ मेले में आएंगे मध्- निशेष एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा और एससी एसटी कल्याण मंत्री जनक राम -पिंटू परदेशी

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: महाकुंभ मेला के संयोजक पिंटू परदेशी ने 3 दिवसीय यात्रा पर पटना में बिहार के कई राजनेताओ से शिष्टचार मुलाकात कर महाकुंभ मेला त्रिवेणी संगम घाट बिथान समस्तीपुर आने का निमंत्रण दिया.मध् निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा ने सहर्ष निमंत्रण स्वीकार किये.महाकुंभ मेला समिति के द्वारा दिव्यांग भाई बहनों को कृत्रिम पैर और हाथ प्रदान किया जाएगा.बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने हर संभव मदद का आश्वाशन दीये.

