आईजेए के नयी कार्यकारिणी का गठन
आईजेए के नयी कार्यकारिणी का गठन

जे टी न्यूज पटना: इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन(आईजेए) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अगले दो वर्षो 2024-26 के लिए कल गठन किया गया।
नयी कार्यकारिणी के अनुसार रामनाथ विद्रोही अध्यक्ष,उदय मिश्रा एवं प्रमोद कुमार-उपाध्यक्ष,शंभु राज- प्रधान महासचिव,राघव तयाल- महासचिव,सत्येंद्र सत्यम – संगठन महासचिव,विशुन देव सिंह यादव- संगठन सचिव, अनीस कुमार, कुमार रितेश एवं मो.फारुख शाहमिरी -सचिव के अलावा अजीत कुमार पांडेय, नवीन कुमार, मृत्युनजय सरदार,गोपाल शर्मा एवं मो. अफरोज कुरैशी आदि को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। मो. शाहमिरी को प्रवक्ता जे.के. की भी जिम्मेदारी भी दी गई है।
