को दो अलग-अलग दुकानों से बच्चे बरामद

को दो अलग-अलग दुकानों से बच्चे बरामद

जे टी न्यूज, खगडि़या : जिला में एम0जी0 मार्ग में लेबर विभाग और तटवासी समाज न्‍यास ने संयुक्तम अभियान तय चलाकर दो बच्चेर को दो अलग-अलग दुकानों से बरामद किया, एक बच्चाट का उम्र 12 वर्ष वहीं दूसरे बच्चे की आयु लगभग सोढ़ तेरह वर्ष हो रहा है। दोनों ने बच्चेी ने काउंसिलंग के दरम्या न बताया कि दोनों माहवारी पर बिरयानी की दुकान में कार्य कर रहे थे। द दिल्लीक दरबार बिरयानी हाउस का दुकानदार जहां उत्त रप्रदेश से आकर यहां दुकानदारी कर रहा है, वही द हैदरावाद बिरयानी हाउस का मालिक मुंगेर जिला का रहने बाला है, दोनों हीं दुकानदारों पर बालश्रम के विभिन्नो धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और दोनों बच्चोंन को बाल कल्याोण समिति को सोंप दिया गया। वहां से दोनों बच्चेा को बाल सुधार गृह बेगुसराय भेज दिया गया। हाल के दिनों में देखा गया है कि तटवासी समाज न्यावस के टीम के द्वारा जिले में लगातार श्रम विभाग के साथ मिलकर धावादल के माध्य म से बच्चोंा का रेस्यूां किया जा रहा है, जिससे जिले में बाल श्रमिकों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, वहीं अब दुकानदार या प्रतिष्ठाेनों के मालिक भी बाल श्रमिकों से कार्य करवाने में डर रहे हैं। धावादल में श्रमविभाग से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार, कन्हैीया कुमार, प्रभात कुमार और तटवासी समाज न्यारस के जिला समन्वगयक माधव कुमार सिंह और रंजीत कुमार रंजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button