कार्यकर्त्ता समागम युवा संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जदयू की बैठक सम्पन्न पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के विचारधारा को बूथ तक पहुंचाना कार्यकर्त्ताओं का दायित्व भ :संतोष कुशवाहा

आगामी 7 अक्तूबर को ऐतिहासिक होगा कार्यकर्त्ता समागम: बबलू मंडल*

कार्यकर्त्ता समागम युवा संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जदयू की बैठक सम्पन्न

पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के विचारधारा को बूथ तक पहुंचाना कार्यकर्त्ताओं का दायित्व भ :संतोष कुशवाहा

आगामी 7 अक्तूबर को ऐतिहासिक होगा कार्यकर्त्ता समागम: बबलू मंडल*

जे टी न्यूज, खगड़िया: शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यकारिणी कमिटी की बैठक जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जबकि मंच संचालन में जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बेखूबी बेहतर भूमिका निभाया।
जदयू के नये कार्यालय का उद्घाटन आगत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा बैठक के मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश महासचिव व मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी संतोष सिंह कुशवाहा, बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल,विधान सभा प्रभारियों में क्रमशः खगड़िया के वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, अलौली के नन्दलाल राय,परवत्ता के पप्पू सिंह निषाद सहित खगड़िया के दूसरे विधानसभा प्रभारी बने सुमित कुमार, पंकज कुमार पटेल, अजय मंडल का अंग वस्त्र, माला व बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया गयाl


बैठक को संबोधित मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी संतोष सिंह कुशवाहा ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि पार्टी के अभियानों और पार्टी के सर्वमान्य नेता यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल कार्य संदेशों और उनके विचारधारा को गांव -गांव टोले- टोले के जन जन तक पहुंचायें यही सच्चे कार्यकर्त्ताओं का दायित्व है। बूथ स्तर पर मजबूत संगठन के बल पर हीं हम आगामी वर्ष 2025 में 225 विधायक के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में सरकार बनायेंगे।
उन्होंने आगामी 7 अक्तूबर को जिला कार्यकर्त्ता समागम तथा 8 अक्तूबर को प्रबुद्धजन – युवा – जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में लग जाने की अपील की।
जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आगामी 7-8 अक्तूबर को आयोजित किये जाने वाले कार्यकर्त्ता समागम तथा प्रबुद्धजन, युवा जनता संवाद कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।इसके लिए पार्टी के तमाम साथियों का सहयोग अपेक्षित है।


बैठक को उपस्थित सभी विधानसभा प्रभारियों के अलावे बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह,साधना देवी सदा,पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सतीश प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र व जदयू नेता सुनील कुमार सिंह,निलम वर्मा,शम्भु झा,राजकुमार फोगला,उमेश सिंह पटेल , डॉ0 विद्यानन्द दास, अविनाश पासवान ,अनिल जयसवाल,चन्दन कुमारी ,निर्मला कुमारी,अनुराधा कुमारी,नूतन सिंह पटेल,संदीप केडिया ,राजीव कुमार उर्फ राजू गुप्ता ,वीणा पासवान,जीयाउल हक,श्रीकांत सिंह कुशवाहा, नन्दलाल मंडल,सुवोध यादव, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह,राजेश मेहता ,अनुज शर्मा,राजेश कुमार सिंह मुखिया, दिलीप पोद्दार,फिरदोस आलम,संजय कुमार उर्फ पप्पू देव, पार्वती देवी,मुन्नी जयसवाल,पूर्व प्रमुख विनय कुमार सिंह,युवा जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी,महिला अध्यक्ष राका सहाय,अतिपिछड़ा अध्यक्ष प्रवीण चौरसिया ,अल्पसंख्यक अध्यक्ष शहाव उद्दीन,खेल सांस्कृतिक अध्यक्ष सतीश आनंद, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन ,किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललित चौधरी, अनु0जा0 के अध्यक्ष चन्देश्वरी राम, छात्र अध्यक्ष सिद्धांत सिंह छोटू,प्रखण्ड अध्यक्षों में रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह,अमरेन्द्र कुमार सिंह,संजय सिंह कुशवाहा,मायाराम मंडल, अशोक राय, सुवोध साह, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मदेव पटेल,शनिचर सदा,बॉबी गांधी,पम्पी मिश्रा ,धनिक लाल दास,अनिल पोद्दार ,अंगद कुमार,कमल किशोर पटेल ,किरणदेव करण, जयजयराम सिंह,नवनीत कुमार, जयप्रकाश मौर्य आदि पार्टी पदाधिकारियों ने आगामी कार्यकर्त्ता समागम कार्यक्रम के सफलता एवं पार्टी संगठन की मजबूती पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button