महात्मा गांधी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया

महात्मा गांधी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया


जे टी न्यूज़, मधुबन : पकड़ीदयाल अनुमंडल के मधुबन प्रखंड अंतर्गत श्री विष्णु प्रगाश उच्च विद्यालय प्लस टू में राष्ट्रीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ चेतना सत्र के साथ महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम के गायन के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात शिक्षक देवकांत राम एवं अरुण कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शिक्षक एवं छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई एवं वृक्षों का का रंग रोगन किया गया। तत्पश्चात शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित किया गया एवं उनके व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका एवं उनके महत्व पर प्रकाश डाला गया । सभा को संबोधित करने वालों में श्री अजय कुमार सिन्हा, देवकांत राम ,लक्ष्मण कुमार पंकज, तथा छात्र-छात्राओं की ओर से 11 वीं कक्षा के छात्र शिवम कुमार शुभम कुमार एवं अन्य छात्र छात्राएं थे। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका कल्याणी कुमारी ,देवयानी , अमृता कुमारी रेखा कुमारी एवं शिक्षक नीतीश कुमार, सौरभ आनंद ,राजीव शाही, सत्य प्रकाश ,अंजनी कुमार ,नवल किशोर प्रसाद पुस्तकालय अध्यक्ष मुकेश कुमार सहायक उदय रजत केदार कुशवाहा के साथ सैकड़ो छात्र है मौजूद थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री राम अयोध्या शर्मा के द्वारा किया गया एवं अजय कुमार सिन्हा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button