मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल) द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर सिकटा में ग्रामीण किशोरियों को किया जागरूक

मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल) द्वारा विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर सिकटा में ग्रामीण किशोरियों को किया जागरूक
जेटी न्यूज/डी एन कुशवाहा

 

 

सिकटा पश्चिमी चंपारण- एएचटीयू (मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल द्वारा सिकटा प्रखंड के बलथर पंचायत में स्थित प्लान इंडिया के कम्युनिटी एम्पावरमेंट सेंटर के साथ संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13 जून, 2022 रोज सोमवार को किया गया। जिसमें किशोरियों से मानव/बाल तस्करी, बाल मजदूरी के मुद्दे पर विशेष चर्चा की गई।इस बाबत एएचटीयू इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी करवाना पूर्णतः प्रतिबंधित और अपराध है। उन्होंने यह भी कहा कि 14 से 18 वर्ष के बच्चों से खतरनाक उद्योगों या व्यवसायों में यदि आप किसी बच्चे को मजदूरी करता हुए देखें तो तत्काल 1903 या 1098 चाइल्ड लाइन पर फ़ोन करें। तथा यदि बार्डर से सटे हुए एरिया में या बस स्टैंड पर किसी बच्चे को किसी अनजान व्यक्ति के साथ होने का शक हो तो हमे तुरंत सूचित करें।

 

हीं राम जनम जिला समन्वयक, (प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट), प्लान इंडिया प.चंपारण द्वारा मानव तस्करी पर एक साथ कार्य करने को लेकर प्लान रखे तथा कहा एएचटीयू रक्सौल के साथ हम हमेशा सहयोग करेंगे । भारत नेपाल बॉर्डर पर हमारा प्लान इंडिया अत्यधिक सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

एएचटीयू रक्सौल व प्लान इंडिया द्वारा किशोरियों का दल भी तैयार किया गया जो समय समय पर मानव तस्करी, बाल श्रम इतियादि पर सूचना भी देगा।
इस दिवस पर एएचटीयू इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, राम जनम जिला समन्वयक (प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट) प्लान इंडिया प.चंपारण,
महिला आरक्षी कल्पना बाजपेई, महिला आरक्षी रेशमा कुमारी, उपमुखिया , PLV मैनाटांड़ ब्लॉक, चेंज एजेंट, आशा, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका तथा 3 पंचायत से किशोरी समूह की लगभग 40 किशोरियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button