समस्तीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सह पत्रकार राजेंद्र झा का निधन जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

समस्तीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सह पत्रकार राजेंद्र झा का निधन
जे टी न्यूज, समस्तीपुर:


समस्तीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार राजेंद्र झा का मंगलवार को निधन हो गया। समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड निवासी राजेंद्र झा के निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर मीडियाकर्मियों सहित अन्य लोग पहुंच कर उन्हें श्रद्वांजलि दी।


वे करीब 66 वर्ष के थे। स्व.झा दैनिक जागरण के समस्तीपुर जिला संवाददाता प्रकाश कुमार के पिता थे।
इनके निधन पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार, पत्रकार राज कुमार राय, शिवचंद्र झा, मुकेश कुमार,आर. कौश्लेन्द्र, शांति कुमार जैन, जहांगीर आलम, प्रमोद प्रभाकर, रमेश शंकर राय, मो. नसीम, केशव कुमार, रामबाबू सुमन,फिरोज आलम झन्नू ,ओमप्रकाश चुनचुन, रिजवान अहमद, संजीव तरुण, संजीव नैपुरी,मनटून राय,दीपक कुमार,
समेत अन्य मीडियाकर्मियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया और कहा कि राजेंद्र बाबू ने पत्रकारिता और वकालत के क्षेत्रों में जो काम किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Related Articles

Back to top button