विधायक डॉ संजीव कुमार के प्रयास अगुवानी सुल्तानगंज में पीपा पुल की आश

विधायक डॉ संजीव कुमार  के प्रयास अगुवानी सुल्तानगंज में पीपा पुल की आश

जे टी न्यूज, खगड़िया:
विधायक डॉ संजीव कुमार कुमार के प्रयास अगुवानी सुल्तानगंज में पीपा पुल लगाने को लेकर जगी आस।
परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने पुल निर्माण निगम के एम डी को अगुवानी सुल्तानगंज में पीपा पुल लागने को लिखा पत्र
विधायक ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष को पत्र में लिख अगुवानी सुलतानगंज के बीच गंगा नदी पर पुल जो विगत दस वर्षो से निर्माणाधिन है के बनने में चार साल से ज्यादा समय लगने कि संभावना है। इस बीच पुल तीन बार गिर भी चुका है। आपसे आग्रह करता हूं कि तत्काल नया पीपा पुल या पटना हाजीपुर गंगा सेतु पुल के बीच पीपा पुल जो उपयोग में नही है, उसे अगर अगुवानी सुलतानगंज गंगा के बीच पीपा पुल को लगा दिया जाता है तो छोटी गाडियों और आमजनों को आवाजाही करने में सहूलियत होगी और आम जनता के बीच जो आक्रोश है वह भी कम हो जाता। ज्ञात हो कि दोनों और सम्पर्क पथ का कार्य अंतिम चरण में है। पीपा पुल लग जाने से आए दिन होने वाली नाव दुर्घटना से बचाव होगा और अनुपयोगी पीपा पुल का उपयोग होने लगेगा। इससे दस साल से प्रतीक्षारत लाखों लोग निर्माणधीन पुल निर्माण कि अवधि में पीपा पुल का उपयोग कर सकेंगे और उनके चेहरे पर खुशियां आयेगी।
विदित हो की पुल निर्माण के एम डी ने विधायक डॉ संजीव कुमार के मांग के आलोक में पथ निर्माण वो विभाग के सचिव को पत्र लिख कर विभागीय स्तर से मार्गदर्शन मांगा है ताकि पीपा पुल का कार्य आरंभ किया जाय सके ताकि लोगों जाने आने में तत्काल सहूलिय होगी।
विदित हो की विधायक डॉ संजीव अगुवानी सुल्तानगंज पुल को लेकर विधानसभा में अपने ही सरकार कई बार कटघरे खड़ा किया है।

को

Related Articles

Back to top button