धूमधाम से मना समस्तीपुर जिले का 53वां स्थापना दिवस, स्थानीय कलाकारों ने बिखेरे जलवे

धूमधाम से मना समस्तीपुर जिले का 53वां स्थापना दिवस, स्थानीय कलाकारों ने बिखेरे जलवे
जेटी न्यूज।


समस्तीपुर। गुरूवार को समस्तीपुर जिले का 53 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के नेतृत्व में जिले भर के 321 विद्यालयों में प्रभात फेरी, तिथि भोज, साँस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गये। मुख्य कार्यक्रम शहर के राघवन
स्टेडियम पटेल मैदान में आयोजित गया। इस अवसर पर जिले के स्थानीय कलाकार बनेंगे स्टार थीम पर स्थानीय नवोदित कलाकारों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंगलेश कुमार, गुड्डू नटराज, आदि सहित जिले के संगीत शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों व साक्षी ऋतुहर्ष प्रीत कौर, साधना कुमारी आदि स्थानीय युवा कलाकारों ने जम कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

इस दौरान स्थापना दिवस के अवसर पर जिले भर में आयोजित विविध कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य कार्यक्रम का जिला मंत्री श्रवण कुमार, स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, विधान पार्षद डॉ तरूण कुमार, महापौर अनीता राम, उप महापौर रामबालक पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष खुश्बु कुमारी, रोसडा विधायक वीरेन्द्र कुमार, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में समस्तीपुर के योगदान
से मौजूदा दौर में समस्तीपुर के विकास की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा ज्ञान-विज्ञान, कला-कौशल एवं कृषि के क्षेत्र में प्रिंस ऑफ पार्लियामेंट सत्यनारायण बाबू, देश रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर, बलराम भगत आदि की घरती समस्तीपुर देश भर में प्रसिद्ध है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, आरक्षी अधीक्षक अशोक मिश्रा, नगर आयुक्त केडी प्रौज्वल, एसडीओ सदर दिलीप कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी, एडीएम आपदा प्रबंधन राजेश कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार सहित जिले के सभी पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सौरभ कुमार ने किया। वहीं समारोह को सफलता पूर्वक आयोजन में सुभित कुमार सिंह आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button