ग्रामीणों ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग जेटी न्यूज।

ग्रामीणों ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
जेटी न्यूज।

 


ओईनी। बंगलूरू में अपने बच्चे अतुल सुभाष के आत्महत्या की खबर से मृतक के रिश्तेदारों के साथ-साथ ओईनी बाजार सहित वैनी-गंगापुर में लोग सदमे में हैं। उक्त मामले की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के रिश्तेदारों से मिलने की कोशिश कर रहे मीडिया कर्मियों को देखते ही जुटे स्थानीय ग्रामीणो ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। एक ग्रामीण मनोज कुमार राय ने महिलाओं केलिए बने कानून और जौनपुर न्यायाधीश को आडे हाथों लेते हुए कहा कि लोग न्याय मिलने और प्रताडना से राहत पाने की उम्मीद ले कर अदालत जाते हैं, जब अदालत ही आत्महत्या केलिए मजबूर कर दे पीडित व्यक्ति कहां जायेगा।

सभी आरोपियों को फांसी देना ही सर्वाेच्च न्याय होगा, इससे एक संदेश भी प्रसारित होगा जिससे पुरूषो को महिलाओं के बेजा और दुर्भावनापूर्ण आरोपों व प्रताडना से राहत मिलेगी। वहीं रौशन कुमार यादव ने कहा कि इस कानून की आड में महिलाओं की प्रताडना के शिकार पुरूषों ने देश के विभिन्न शहरों में एक संगठन ही बना रखी है, अतुल ऐसी ही एक संस्था के सदस्य भी बन गये थे। सरकार और सर्वाेच्च न्यायालय को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर आरोपियों को कठोरतम दंड देना चाहिए ताकि महिलाओं के संरक्षण केलिए बने कानून की आड में कोई पति किसी पत्नी के इशारे पर पुलिस और अदालत की प्रताडना का शिकार नहीं हो। वहीं अतुल सुभाष के एक मित्र संत सुमन ने भी इस घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए उक्त कानून पर सवालिया निशान खडे किए।

Related Articles

Back to top button