बंशी चाचा का शहादत दिवस पटना में भी मनाई जाएगी- मंत्री

बंशी चाचा का शहादत दिवस पटना में भी मनाई जाएगी- मंत्री

जे टी न्यूज,
केसरिया/जे०टी०न्यूज:
बिहार सरकार के पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का केसरिया
में जोरदार स्वागत किया गया ।स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, उप मुख्य पार्षद पति श्यामबाबु प्रसाद,पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी,पूर्व जिला पार्षद मोख्तार प्रसाद गुप्ता,मुकेश कुमार,मुना साह,सुरेंद्र प्रसाद,हर्ष राज, केसरिया चैम्बर आफ कामर्स के महासचिव राकेश कुमार रत्न द्वारा माला पहनाकर व अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया.इस मौके पर मंत्री श्री गुप्ता ने कहा की महान स्वतन्त्रता सेनानी के वंशी चाचा का शहादत दिवस ऐतिहासिक होगी.इस कार्यक्रम को लेकर पटना के मिलर हाई स्कूल में आगामी 13 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा.इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है.इससी सिलसिले में जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है.

जिसकी शुरुआत पटना से की गई है.जो आज सिवान,हुसेनी व केसरिया में बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी में जुटने का आह्वान
किया.मौके पर पीडीएस ऐसोसियन के जिला मंत्री सुरेंद्र प्रसाद,
भाजपा महामंत्री मुना साह,लक्ष्मण साह,मुना कुमार,कुन्दन गुप्ता,सरपंच विनोद कुमार,मुखिया भोला कुमार,आनंद गुप्ता,विवेक कुमार,समेत कई लोग उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button