महाविद्यालय की ओर से नव आगंतुक छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी उद्भव का आयोजन
महाविद्यालय की ओर से नव आगंतुक छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी उद्भव का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से नव आगंतुक छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी उद्भव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने कहा कि छात्र जीवन का ध्येय उच्च अभिलाषाओं से बंधा होता है। छात्रों को चाहिए कि उसे पूरा करने के लिए वे अनुशासनबद्ध होकर पूरी मिहनत करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के उत्थान के लिए लगातार सक्रिय है। कई छात्र केंद्रित निर्णय लिये गये हैं और परिवर्तन किए गए हैं जिसका परिणाम है कि पिछले दो वर्षों में विश्वविद्यालय के छात्रों ने देश विदेश में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को विश्व प्रतिष्ठित इरेसमस मुंडस फेलोशिप भी मिला है। उन्होंने कहा कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में छात्रों की अहम भूमिका होगी इसलिए छात्रों को अभी से जुट जाना चाहिए।
pu
स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डीन डॉ मयंक राय ने कहा कि कुलपति छात्रों के समग्र विकास को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं। छात्रों की पढ़ाई से लेकर हास्टल तक में वे स्वयं पहुंच कर सभी चीजों की जांच करते हैं और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हैं। इसी का परिणाम है कि पिछले दो वर्षों में छात्रों का रिजल्ट देश भर में चर्चा का विषय बना है। निदेशक अनुसंधान डॉ ए के सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के लिए दूसरा घर है। यहां के अनुशासन और व्यवस्था को बनाए रखना छात्रों की भी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी छात्रों की सहायता को तत्पर रहते हैं। छात्रों के सपनों को साकार करने में विश्वविद्यालय लगातार सक्रिय है। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के लिए रात्रि भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में डीन फिशरीज डॉ पी पी श्रीवास्तव,जलवायु अनुकूल कृषि के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ रत्नेश झा , डॉ एस के सिंह, डॉ सतीश सिंह, डॉ शंकर झा, डॉ कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न शिक्षक वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


