*दिल्ली से अपहृत हुई युवती सारण से हुई बरामद*
*दिल्ली से अपहृत हुई युवती सारण से हुई बरामद
नई दिल्ली ::-दिल्ली के सुल्तानपुरी से शादी की नीयत से अपहृत की गई युवती जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव से बरामद की गई. इस मामले में दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना से आये हुए पुलिस पदाधिकारी ऋषि पाल तथा दीपचंद ने बताया कि युवती के अपहरण के मामले में सुल्तानपुरी थाना में दिनांक 22 फरवरी 2019 को युवती के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया, जिसके बाद से पुलिस सक्रिय हुई तथा जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव से अपहृता को बरामद किया गया. युवती के साथ तीन अभियुक्तों को भी पकड़ा गया जिसमें सुल्तानपुरी थाना, दिल्ली क्षेत्र के ही विकास विहार निवासी विशु बाबु, मोनु तिवारी एवं राज शामिल है. दिल्ली पुलिस ने युवती के साथ पकड़े गये तीनों अभियुक्तों भी अपने साथ लेते गये. उन्होंने बताया कि अपहृता को बरामद कराने में जनता बाजार थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह तथा एएसआई मसहूर आलम की भूमिका काफी सराहनीय रही तथा उन्होंने काफी सहयोग दिया।