मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रतिभगी छात्रों ने बिहार में परचम लहराया।

मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रतिभगी छात्रों ने बिहार में परचम लहराया।

जे टी न्यूज़

ताजपुर/समस्तीपुर : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर परीक्षा में प्रतिभा शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट अंकों से अपने क्षेत्र रामकृष्णपुर गंज और समस्तीपुर जिले का नाम पुरे प्रदेश बिहार में लेहराया है l इस उपलक्ष्य में संस्थान ने उत्कृष्टता सम्मान समारोह दिनांक 03/04/2022 को अपने संस्थान पर रखा गया l संस्थान के निर्देशक श्री रवि भूषण जी इस उपलक्ष्य पर सभी बच्चों और साथ में आए उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहे कि गत वर्ष आयुष राज ने 460 अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रौशन किया था उसी प्रकार इस वर्ष 2022 में अंशु कुमार 445 अंक लाकर संस्थान और माता-पिता का नाम रौशन किया है l

आगे भी यह जारी रहेगी इसी शुभकामनाओं के साथ अपने भाषण को समाप्त किये l वहीं इस समारोह में निवर्तमान कल्याणपुर विधानसभा प्रभारी युवा इन्द्रजीत कुमार ने संस्थान के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहे कि विगत वर्षो से संस्थान ने बच्चों के बेहतर रिजल्ट दिया है जिससे बच्चों और अभिभावकों को इस संस्थान के प्रति गहरी विश्वास हो गया है अर्थात बच्चे पढ़ेंगे तो यहीं और अभिभावक पढ़ायेंगे तो इसी संस्थान में l बच्चों के बेहतर रिजल्ट और भविष्य के लिए संस्थान प्रतिबध है l

Related Articles

Back to top button