प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने की प्रसून परिमल से शिष्टाचार मुलाकात
प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने की प्रसून परिमल से शिष्टाचार मुलाकात

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: यूआर कॉलेज, रोसड़ा के प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने मंगलवार को समस्तीपुर के जिला कल्याण पदाधिकारी प्रसून परिमल से उनके कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की तथा एनएसपी पोर्टल पर नए डाटा ऑपरेटर का नाम एवं मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन सौंपा। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा ओबीसी एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं का क्रियान्वयन एनएसपी पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। इस पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

