सिद्दत से याद किए गये रामजपित राय, विभिन्न दलों के नेता ओं व समाजसेवियौं ने दी श्रद्धांजलि जेटी न्यूज।

सिद्दत से याद किए गये रामजपित राय, विभिन्न दलों के नेता ओं व समाजसेवियौं ने दी श्रद्धांजलि
जेटी न्यूज।


समस्तीपुर। शहर के कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में महान समाजवादी नेता, कवि, लेखक व साहित्यकार स्मृति-शेष रामजपित राय की 23 वीं पुण्य -तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर एक विचार -गोष्ठी भी आयोजित की गई l “श्रद्धांजलि सभा -सह-विचार गोष्ठी ” की अध्यक्षता जिला राजद के वरीय उपाध्यक्ष सह पूर्व उप प्रमुख चंद्रिका सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने किया। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने उन्हें सरल, सहृदय एवं प्रभावशाली नेता करार दिया। उन्होंने कहा कि अव्वल तो उनको कभी किसी ने किसी से उंची आवाज में बात करते नहीं देखा, अगर कभी किसी को शाम में डांटा भी तो अगली सुबह उसे मिल कर या बुला कर गले लगाते और कुशल क्षेम पूछते दिखे। अपने संबोधन में पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने उन्हें गरीबो का मसीहा , सामाजिक न्याय का मजबूत स्तम्भ बताते हुए कहा कि रामजपित बाबू ने जीवन का क्षण-2 व शरीर का कण-2 गरीबो के कल्याण व राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित किया।

वहीं नगर निगम के उप मेयर रामबालक पासवान ने कहा कि एक निर्भीक पत्रकार , कवि, लेखक , साहित्यकार , ओजस्वी वक्ता, गरीबो के मसीहा तथा महान समाजवादी नेता के रूप में स्वर्गीय रामजपित राय जी सदैव याद किए जाते रहेंगे। मौके पर महापौर अनीता राम, पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, जिला राजद के वरीय उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह, खानपुर प्रमुख सन्नी हजारी, समाजसेवी चिकित्सक डाॅ ज्ञानेन्द्र कुमार, डाॅ दयानंद, मोहिउद्दीननगर प्रखंड प्रमुख जवाहर लाल राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button