मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की स्थानीय शाखा की बैठक संपन्न

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की स्थानीय शाखा की बैठक

 

जे टी न्यूज, विभूतिपुर: 25 दिसम्बर 2024 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) पंचायत महथी दक्षिण की तीनों शाखाओं सिरसी, एकडारा और मोहनपुर की संयुक्त बैठक कॉमरेड राम सुहावन महतो की अध्यक्षता तथा जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड अरविन्द कुमार दास के पर्यवेक्षण में पंचायत भवन महथी दक्षिण के परिसर में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम महान फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके सम्मान में मौन रखा गया।
तत्पश्चात् पिछले बैठक में लिए गए फैसलों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। 03 जनवरी 2025 को शहीद कॉमरेड ब्रज किशोर ब्रजेश के संकल्प सभा में सलखन्नी चलने का निर्णय लिया गया। 19 जनवरी 2025 को महथी दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया कॉमरेड मनोज कुमार की दूसरी पुण्यतिथि पर मूर्ति अनावरण करने की तैयारी पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। ज्ञात हो कि तीनों शाखाओं के पार्टी सदस्यों तथा पंचायत की जनता के भरपूर सहयोग से जयपुर में निर्मित प्रतिमा लगाई जा रही है जिसमें कुल मिलाकर डेढ़ लाख से अधिक रूपये खर्च होने की संभावना है।


इस बैठक को लोकल कमेटी सदस्य सह सिरसी शाखा सचिव कॉमरेड शंभु कुमार यादव, एकडारा शाखा सचिव कॉमरेड ललन प्रसाद महतो, मोहनपुर शाखा सचिव कॉमरेड चन्द्र भूषण प्रसाद वर्मा, कॉमरेड अनिल कुमार, कॉमरेड शंभु कुमार महतो, कॉमरेड कृष्ण कुमार राय, कॉमरेड विनय कुमार प्रसाद, कॉमरेड मोहम्मद युनुस, कॉमरेड रामजी राम, कॉमरेड मुनेश्वर प्रसाद सिंह, कॉमरेड कामेश्वर प्रसाद,कॉमरेड पवन कुमार, कॉमरेड ब्रह्मदेव महतो, कॉमरेड राम सकल राम, कॉमरेड प्रमोद कुमार महतो, कॉमरेड शुभम कुमार, कॉमरेड उमेश कुमार, कॉमरेड राम नन्दन महतो, कॉमरेड शंकर ठाकुर, कॉमरेड दिलीप कुमार तथा कॉमरेड सीताराम सिंह ने सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button