*#राग व सादगी स्वर लहरियों का दर्शकों ने उठाया आनंद:- एनवाईकेएस*

*#राग व सादगी स्वर लहरियों का दर्शकों ने उठाया आनंद:- एनवाईकेएस*

*#पढ़ाई के साथ-साथ युवा-युवती को कला में भी रुचि रखना चाहिए:- पूजा कुमारी*

 

समस्तीपुर 20 फरवरी 2022

आज नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत युवा कलाश्रम समस्तीपुर के सचिव कथक कलाकार श्री लक्ष्मण कुमार के आयोजक में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सिटी सेंट्रल स्कूल भूईधारा, समस्तीपुर में उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्री अमित कुमार व संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री मुकेश कुमार रतन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक निर्देशक दिव्यांग कोषांग, समस्तीपुर श्रीमती पूजा कुमारी विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य समस्तीपुर श्री रवि रौशन कुमार अतिथि सिटी सेंट्रल स्कूल चेयरमैन डॉo श्री संजीव पांडे, सिटी सेंट्रल स्कूल प्राचार्य श्रीमती नीतू कुमारी, जिला परियोजना अधिकारी श्री निरजेश कुमार, अवज्ञा निर्देशक नई दिल्ली श्रीमती किरण कुमारी थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों एवं पत्रकार साथियों को जिला युवा अधिकारी श्री अमित कुमार ने खादी का गमछा एवं मोमेंटो से सम्मानित कििया। मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी द्वारा उपस्थित अतिथियों ए में उपस्थित मुख्य अतिथि सहायक निर्देशक दिव्यांग कोषांग, समस्तीपुर श्रीमती पूजा कुमारी ने बताया कि छात्र युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कला में भी रुचि रखना चाहिए जिससे जिला का एक अलग पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य, समूह लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत , लोकगीत, समूह लोकगीत, वादन (तबला, पखावज, बांसुरी, सितार, हारमोनियम, नाटक, हस्तकला, चित्रकला में जिला के विभिन्न प्रखंड से आए हुए युवा-युवती में भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले को युवा-युवती को निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला के सभी प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रौशन कुमार, धनंजय कुमार, रूपेश कुमार पूनम कुमारी, मोनिका कारविन, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार ,सुमंत कुमार विकास कुमार, सोनू कुमार युवा उत्सव संयोजक मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, सृष्टि सुमन, धीरज सिंह रूपा कुमारी के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न किया गया। धन्यवाद ज्ञापन पूसा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रौशन कुमार ने दिया।

Related Articles

Back to top button