रजा जन सेवा सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर आयोजित

रजा जन सेवा सोसाइटी द्वारा दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर आयोजित

जे टी न्यूज, ताजपुर / समस्तीपुर : जिले ताजपुर प्रखंड अंतर्गत शाहपुर बघौनी पंचायत के वार्ड संख्या – 11 के मदरसा चौक पर रजा जनसेवा सोसाइटी की ओर से दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर कैंप का आयोजन किया गेया जनाब शफीउर रजा चुन्नू बाबू की अध्यक्षता में आयुष्मान निर्माण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन साहब ने कहा कि वर्तमान समय में आयुष्मान कार्ड की महत्ता से इंकार नही किया जा सकता, रजा जनसेवा सोसाइटी ने आयुष्मान कार्ड निर्माण कैंप का आयोजन कर के सराहनीय कार्य किया उन्हों ने यह भी कहा की संस्था का कोई मुस्तकिल आमदनी नही है लिहाजा आप सभी लोगों से गुजारिश है की संस्था को ज्यादा से ज्यादा डोनेशन दे कर संस्था को मजबूत बनाएं,
हम उन पदाधिकारी महोदिया कंचन माला जी को धन्यवाद देते हैं उन्हों ने रजा जन सेवा सोसाइटी को आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर लगाने की अनुमति दिया इसकेलिए उन्हें बहोत बहोत मोबारकबाद ,
रजा जन सेवा सोसाइटी


संस्था के अध्यक्ष शफीउर रजा चुन्नू बाबू व सभी सदस्य मुबारकबाद के मुस्तहक हैं,आप का सोसाइटी इसी तरह का कार्य करें हमारा हर तरह का सहयोग,तन मन,धन आप के साथ है,
मुखिया प्रतिनिधि जनाब इकबाल जाफरी ने कहा कि मानव सेवा सब से बड़ी सेवा है। इस तरह के कैंप का आयोजन जनहित में उपयोगी है।
वहीं जनाब नुरुजजोहा कमाल आफो ने कहा की पंचायत के लोगों को इस की आवश्यकता थी समाज में निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर लगा कर समाज के अंतिम पायदान पर खरे लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना व फायदा पहुंचाना है इस तरह के कार्य से समाज लाभान्वित होंगे


सोसाइटी के अध्यक्ष जनाब शफीउर रजा चुन्नू बाबू का यह कार्य अच्छा है। इस अवसर पर सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे उप मुखिया नसीरुद्दीन फैजी, पंचायत समिति सदस्य खलीलुर्रहमान,मो. अय्याज, मो. आकिब जावेद, मेराज खालिद, सूरज कुमार, राजू कुमार, सरफराज फाजिलपुरी, मो. एजाज सिद्दीकी, मो०सिकंदर आज़म, मो. सरफराज सिदिदकी, मो०अनवार हुसैन (नेता जदयू), मो०अनीस, आफताब आलम मुन्ना जदयू नेता, आबिद रफी , मो०शहजादे, मौलाना अकबर नदवी, मो० चांद, मो०राशिद, टीपू, उजाले, इत्यादि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button