साई इंटरनेशनल स्कूल में संकल्प दिवस व वार्षिक उत्सव को लेकर विद्यार्थियों ने मचाया धूम
साई इंटरनेशनल स्कूल में संकल्प दिवस व वार्षिक उत्सव को लेकर विद्यार्थियों ने मचाया धूम

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)रोहतास जिला अंतर्गत करगहर सोनी के बीच स्थित साई इंटरनेशनल स्कूल में संकल्प दिवस व वार्षिक उत्सव को लेकर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किया। बताते चले की साई इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा वार्षिक उत्सव था जो शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुंहे बाल गोपाल से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने जमकर भाग लिया। वही मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी हरेंद्र प्रताप स्कूल डायरेक्टर कुंदन पांडेय प्राचार्य आरुही पांडेय विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता पूर्व जिला पार्षद शकील अहमद समाज सेवी मुन्ना पांडेय भृगुनाथ पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगाज किया। कार्यक्रम देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के कोने-कोने से अभिभावक बच्चे मौजूद रहें। ज्ञात हो कि करगहर विधानसभा क्षेत्र में साई इंटरनेशनल स्कूल एकमात्र ऐसा स्कूल है जो सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित है। विद्यार्थियों को यहां पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ शिष्टाचार और संस्कार भी बताया जाता है। वही स्कूल के प्रधानाचार्य विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तु की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर कुंदन पांडेय ने आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्प हार से सम्मानित किया।

कहा कि मेरे पिता रामाशीष पांडेय उर्फ मुनमुन पांडेय ने जिस संकल्प के साथ इस सुदूर इलाके में विद्यालय की नींव रखी। मैं उनके सपनों और प्रखंड वासियों के आशा और उम्मीद पर हमेशा खरा उतरूंगा। विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु विद्यालय में गुणवान चरित्रवान और आदर्श शिक्षक का हमेशा योगदान रहेगा। अच्छे पठन-पाठन हेतु कार्य करता रहूंगा। मेरा विद्यालय आधुनिक पद्धति और आधुनिक टेक्नोलॉजी से पूरी तरह से लैस है। मौके पर मुखिया संघ उपाध्यक्ष गुलबासो पांडेय समाजसेवी विजय पांडेय व मुन्ना पांडेय विश्वामित तिवारी दीपक रंजन वर्मा मुखिया प्रतिनिधि लाल बाबू कुमार विकास पांडेय रोहतास केसरी मोहन पहलवान सुनील केसरी स्मृति पांडेय मनी कुमारी आशा पांडेय इंद्रजीत गुप्ता शिक्षक राजेश मिश्रा कृष्णा पांडेय साकेत सिंह नवीन कुमार सिंह के साथ सभी अभिभावक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।

