समस्तीपुर मंडल में रेल सेवा से सेवानिवृत हुए अधिकारियों और रेलकर्मियों का सम्मान एवं समापक भुगतान

समस्तीपुर मंडल में रेल सेवा से सेवानिवृत हुए अधिकारियों और रेलकर्मियों का सम्मान एवं समापक भुगतान

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
समस्तीपुर मंडल के मंडल कार्यालय के ‘मंथन सभागार’ में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिसंबर माह में रेल सेवा से सेवानिवृत हुए 02 अधिकारी और 34 रेलकर्मियों का समापक भुगतान किया गया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अलोक कुमार झा ने सेवानिवृत अधिकारियों और रेलकर्मियों को सम्मानित किया और उनकी सेवाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी और रेलकर्मी अपनी सेवाओं के दौरान रेलवे के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।

कार्यक्रम में यूनियन और एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे और उन्होंने सेवानिवृत अधिकारियों और रेलकर्मियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर सेवानिवृत अधिकारियों और रेलकर्मियों को एक स्मृति चिन्ह और समापक भगतां का चेक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अलोक कुमार झा ने सभी सेवानिवृत अधिकारियों और रेलकर्मियों को धन्यवाद दिया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button