विशिष्ट शिक्षिक के योगदान पर हुआ पौधरोपण
विशिष्ट शिक्षिक के योगदान पर हुआ पौधरोपण

जेटीन्यूज/ मधुबनी
नव वर्ष के अवसर पर उत्कृष्ट मध्यविद्यालय महथा की नियोजित शिक्षिका सक्षमता परीक्षा पास अर्चना कुमारी ने बतौर विशिष्ट शिक्षक उक्त विद्यालय में ही अपना योगदान दिया है। सरकार के इस कदम व उनके योगदान को यादगार बनाने के लिए एचएम प्रेमनाथ गोसाई ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण करवाया है। विद्यालय के कर्मियों ने एचएम के इस कदम की सराहना की है। एचएम ने दूसरी तरफ वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया है।
मौके पर शिक्षक जीबछ कामत, शिबू महरा, अरुण कुमार, नूतन,राजकुमारी, अर्चना, सफीना,रेणु कुमारी, सुरेन्द्र कुमार, रोशन कुमार पाठक, सुमन कुमार चौधरी, रेणु कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।




