दवा दुकान में हुई चोरी

दवा दुकान में हुई चोरी.


जे टी न्यूज़ बिस्फी ( रंधीर यादव ) : प्रखंड क्षेत्र के नुरचक चौक के सपीप मुकेश ड्रग्स एजेंसी दवा की दुकान से लाखों की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा बीती रात कर ली गई. दवा दुकान एजेंसी के मालिक कपिल देव महतो ने बताया कि दुकान के ऊपर अल्बेस्टर को तोड़कर चोरों के द्वारा सभी कीमती दवाई चोरी कर लिया गया. वहीं सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया गया.

स्थानीय थाना में कपिल देव महतो के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है आवेदन में कहा गया है कि अज्ञात चोर ने लगभग 5 लाख से अधिक रुपए का दवा का चोरी कर लिया, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की जांच किया जा रही है जल्द ही चोर पकड़ा जाएगा.

Related Articles

Back to top button