नववर्ष 2025 का स्वागत पिकनिक पैलेस में जश्न और सामाजिक संकल्प

नववर्ष 2025 का स्वागत पिकनिक पैलेस में जश्न और सामाजिक संकल्प


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर: संपूर्ण विश्व में नववर्ष 2025 के आगमन की जोरदार तैयारियाँ की गईं। पिकनिक पैलेस में नाच-गान और लजीज भोजन के साथ जश्न मनाया गया। इस अवसर पर हर्ष और उल्लास का माहौल रहा, साथ ही एक अच्छे कार्य करने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी गई, जिससे स्वयं और समाज का भला हो सके। एनजीओ संघ बिहार के सचिव, अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने नए साल की शुरुआत पौधारोपण से की। उन्होंने वर्ष 2025 में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 2024 में उन्होंने साल के पहले दिन रक्तदान किया था। संजय कुमार बबलू ने सभी सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे नए साल की शुरुआत सामाजिक कार्यों से करें। कई संगठनों ने कंबल वितरण, रक्तदान शिविर और पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जो सराहनीय पहलें हैं।

Related Articles

Back to top button