अपूर्ण स्टेडियम को बनाने की कवायद शुरू
अपूर्ण स्टेडियम को बनाने की कवायद शुरू
जेटीन्यूज/मधुबनी
लदनियां प्रखंड के खाजेडीह हाई स्कूल परिसर में आधे करोड़ से बने अपूर्ण स्टेडियम को तीसरी बार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। सरकार के संयुक्त सचिव ने मुख्य महाप्रबंधक बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पटना को एक माह पूर्व पत्र जारी किया था। पत्रानुसार खाजेडीह स्थित जेसीकेएल हाई स्कूल के परिसर में बने अपूर्ण स्टेडियम का निर्माण पुनरीक्षित प्राक्कलन के आधार पर किया जाना है, जो सम्प्रति मनरेगा के जिम्मे है। मनरेगा पीओ रंजीत मिश्रा के अनुसार रिवाइज्ड स्टीमेट आ गया है। विदित हो कि इसके निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2008- 09 में मिली थी। अब सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की मरम्मति व पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाना है। इस स्टेडियम का मैदान पांच एकड़ जमीन फैला है। यह जमीन विगत 14 वर्षों से स्टेडियम के निर्माण की आश में फंस कर रह गई है। आसपास के युवकों ने सड़क पर उतरकर विरोध भी जताया था।
उक्त इस योजना का शिलान्यास 2 मार्च 2010 को तत्कालीन विधायक कपिलदेव कामत ने समारोहपूर्वक किया था। शिलान्यास के बाद 29 . 38 लाख की प्राक्कलित राशि से निर्माण की शुरुआत की गई थी, जिसमें स्टेडियम की चहारदीवारी भी नहीं बन सकी थी। संवेदक निर्माण छोड़कर चला गया। पुनः तीन वर्षों के बाद संबंधित विभाग से 20 . 76 लाख की राशि आवंटित की गई। संवेदक ने मात्र एक तरफ गैलरी व दो कमरे का निर्माण प्रारंभ किया, जिसे पूरा नहीं किया जा सका था। मामला लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम तक पहुंचा। फैसले में दिए गए आदेश का अनुपालन नहीं किया जा सका।

12 दिसंबर 2022 को राजद नेता विष्णुदेव भंडारी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने अपने जनता दरबार में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को रिवाइज्ड स्टीमेट के आधार पर राशि आवंटित कराने तथा योजना को पूर्ण कराने का आदेश दिया था। आदेश के 23 महीने बाद स्टेडियम को पूर्ण कराने की दिशा में पहल होती दिख रही है।

