राजद नेता ने किया जरूरतमंदों के बीच राशन,मास्क का वितरण।

जेटी न्यूज़
शमशाद अजीज

जेटी न्यूज़,जगदीशपुर-: कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से लगे लाॅकडाउन के कारण लोगों घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में गरीब और असहाय लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। जिसको लेकर राजद युवा जिला महासचिव इरशाद एन एम ए के द्वारा जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है है।साथ ही गांव के लोगों टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। जगदीशपुर में असहाय परिवार के बीच इरशाद एम एन ए के द्वारा राशन,साबुन, मास्क आदि का वितरण किया गया। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना गाइड लाइन के नियमों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग एवं घरों में रहने के साथ टीका लेने के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि कि लाॅकडाउन के कारण रोज काम कर खाने वाले लोगों को काम बंद हो जाने पर काफी दिक्कत उत्पन्न हो गई है। सरकार द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है। जिससे सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश का माहौल है। लोग दैनिक समस्याओ से जूझ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button