जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे खगड़िया के गोगरी अनुमंडल केंद्र सरकार के नीति पर बोला जम कर हमला

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे खगड़िया के गोगरी अनुमंडल केंद्र सरकार के नीति पर बोला जम कर हमला
जे टी न्यूज़


खगड़िया : खगड़िया के गोगरी अनुमंडल पहुंचे जाप सुप्रीमो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के नीति बहुत ही खराब है और कहा कि पुलवामा हमला को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार शरद पर जितने भी जवान है वह जवान एक भी सुरक्षित नहीं है नहीं तो उनके लिए पेंशन है नहीं तो शहीदों की दर्जा नहीं दी जाती है उसे जबकि देश की जवान की सुरक्षा से ही देश की जनता सो पाते हैं

सरकारों पर केंद्र सरकारों पर बहुत कुछ कहते हुए कहे की देश की सेवा करने वाले जितने भी आर्मी हो या फौजी हो किसी को भी आज तक शहीद आर्मी हो या जवान हो कम से कम उसके परिजन को एक करोड़ रुपिया और एक पेट्रोल पंप सरकार को देनी चाहिए थी ताकि उनके परिजन उनके परिवार को लगेगी सरकार के द्वारा दे गई चीज शहीदों का नाम हो और लगे कि नहीं देश में सेवा करने वाले फौजी हो या आर्मी हो उसे देश की रक्षा में अगर जान जाती है तो सरकार इसकी सही से सेवा करने वाले व्यक्ति को वशी चीज या सरकार की दी हुई एक ऐसी सम्मान मिले ताकि पूरे देश उसे याद रखें

सिसवा में सेना के जवान शहीद चन्दन कुमार के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर परिवार के लोगों संतावना दिया
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

खगरिया जिला के गोगरी अनुमंडल पहुंचे जापा सुप्रीमो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीमो पप्पू यादव महेशखुट स्थित गोविंदपुर के वर्तमान वार्ड सदस्य दीपक यादव के परिजनों से मिल परिवार के लोगों को संतावना दी । ज्ञात हो कि अपराधियों ने दीपक यादव के सर में गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी।
इसके बाद फतेहपुर में सरस्वती नाट्य कला परिषद के सभी कार्यकर्ताओं से मिले। वही सिसवा में शहीद सेना के जवान चंदन कुमार के आवास पहुंच चन्दन कुमार के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर चंदन कुमार के माता पिता को संता बना दी तथा पत्रकार को संबोधित किया,,,,,,,,


इसके बाद वैसा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष साह वर्तमान मेला अध्यक्ष प्रभात कुमार चौरसिया के परिवार से मिलकर उनके परिवार को संता बना दिया कल सड़क दुर्घटना में प्रभात कुमार की मौत हो गई थी इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के नागेंद्र सिंह त्यागी अभय कुमार गुड्डू कृष्णानंद यादव जिला परिषद अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव जिप सदस्य जयप्रकाश यादव पूर्व जिप सदस्य ज्ञासुद्दीन इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button