चंपारण के लाल व उपेन्द्र कुमार सिंह के सुपुत्र रजत रौनक बने इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट, परिजनों व शुभचिंतकों में हर्ष

चंपारण के लाल व उपेन्द्र कुमार सिंह के सुपुत्र रजत रौनक बने इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट, परिजनों व शुभचिंतकों में हर्ष

जे टी न्यूज/डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- कुछ करने की सोच और पाने की जज्बा हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं।अमूमन यह बात खूब सुनने को मिलती है, लेकिन इन पंक्तियों को जो लोग आत्मसात करते हैं मंजिलें भी उन्हें ही प्राप्त होती हैं। ऐसे चंद लोगों में एक नाम है पूर्वी चंपारण अंतर्गत रामगढ़वा प्रखंड के लाल व मदन परसौना गांव निवासी तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम एकबाल सिंह के पौत्र व माता सीमा देवी एवं उपेन्द्र कुमार सिंह के सुपुत्र रजत रौनक ने, जिन्होंने एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया में 18वां रैंक लाकर फरवरी 2020 में सब लेफ्टिनेंट बने थे। लेकिन नेशनल डिफेंस एकेडमी में मात्र 3 साल के ट्रेनिंग में अपने हुनर का जलवा दिखाकर वे 13 जून 2022 को लेफ्टिनेंट बन गए। लेफ्टिनेंट रजत रौनक की इस उपलब्धि पर यह पंक्ति सटीक बैठती है- “कदम चूम लेती है आ करके मंजिल, मुसाफिर अगर हिम्मत ना हारे,,

ज्ञात हो कि लेफ्टिनेंट रजत रौनक ने लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार, समाज, गांव, पंचायत तथा प्रखंड सहित पूरे चंपारण का मान बढ़ाया है। इतना ही नहीं रजत रौनक ने इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट जैसे उच्चस्थ पद को हासिल कर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अपने दादा राम एकबाल सिंह व अपने परिजन व बिहार केसरी का पद सुशोभित कर चुके स्वर्गीय लाल बहादुर खलीफा का मान बढ़ाया है। लेफ्टिनेंट रजत रौनक की इस उपलब्धि से जहां उनके परिजनों में खुशी का माहौल है, वही उनके शुभचिंतकों में भी काफी हर्ष है। हर्ष व्यक्त करने वालों में माता सीमा देवी, पिता उपेंद्र कुमार सिंह, दादा जी राम एकबाल सिंह, भाई राजीव कुमार, मनीष कुमार,बहन जुली कुमारी, चाचा रवि रंजन कुमार, रजनीश कुमार, बिट्टू सिंह, सुरेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, दारोगा सुबोध कुमार सिंह, रीना सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामचरित्र सिंह, शशि भूषण सिंह, आचार्य मुकेश पांडेय, मौसा मुकेश कुमार सिंह तथा सोनू सिंह,एम के मिशन आवासीय विद्यालय भलुवहिंया रामगढ़वा के निदेशक ध्रुव नारायण कुशवाहा तथा नरेंद्र सिंह सहित परिवार समाज के अन्य सदस्य एवं गणमान्य लोग शामिल हैं।

 

विदित हो कि लेफ्टिनेंट रजत रौनक ने बेतिया सरस्वती शिशु मंदिर से दसवीं की परीक्षा पास करके कोटा में 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की थी। उसके बाद एनडीए की परीक्षा में अपने भाग्य की आजमाइश की थी।जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया में 18 वां रैंक लाया था। अभी वर्तमान में लेफ्टिनेंट रजत रौनक ने यूपीएससी की भी परीक्षा दी है। जिसमें एक्जाम इंटरव्यू उनका हो चुका है सिर्फ रिजल्ट आने की देरी है। ठाकुर जी से प्रार्थना है कि ऐसे होनहार बच्चे को उसकी मंजिल तक पहुंचाने की कृपा करें!

Related Articles

Back to top button