जन साहस एवं आशा सेवा संस्थान द्वारा प्रवासी मजदूरों के बीच राहत सामग्री का वितरण


जे टी न्यूज़
समस्तीपुर/ताजपुर:जन साहस के सहयोग से प्रवासी मजदूरों के बीच कोविड-19 महामारी के समय पार्टनर संस्था आशा सेवा संस्थान द्वारा जन साहस के मार्गदर्शन में चिन्हित 24 प्रवासी मजदूरों को ताजपुर प्रखंड अंतर्गत आधारपुर एवं बाघी गांव में राहत सामग्री का वितरण किया गया। ये वैसे प्रवासी मजदूर हैं जिनका सर्वेक्षण जन साहस के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जिला पलायन श्रोत केंद्र, समस्तीपुर की टीम द्वारा करने के बाद राहत सामग्री के लिये चिन्हित किया गया था। साथ ही ऐसे प्रवासी मजदूर भी हैं जो लॉक डाउन में अपने घर लौट आये और बेरोजगार हैं।खाने के लिये न तो पर्याप्त भोजन है और न ही आर्थिक स्थिति ठीक करने को कोई काम ही है।प्राथमिकता के आधार पर उनको राहत सामग्री के लिए चिन्हित किया गया।बाघी एवं अधारपुर के वंचित समुदाय के प्रवासी मजदूरों के बीच एक महीने का सूखा राशन का पैकेट दिया गया जिसमे 10किलोग्राम आटा,25 किलोग्राम चावल 2किलोग्राम चना दाल
100ग्राम धनिया पाउडर,100ग्राम हल्दी,पाउडर100 ग्राम मिर्च पाउडर, नहाने का साबुन,सोयाबीन,
तेल,नमक,सैनिटरी पैड, सैनीटाइजर एवं डबल लेयर मास्क का वितरण किया गया।

आशा सेवा संस्थान के सचिव सह जिला पलायन श्रोत के जिला समन्वयक अमित कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रवासी मजदूरों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया । समस्तीपुर की टीम से जन साहस के एफ.ओ.विजय कुमार राम एवं जितेंद कुमार रवि के साथ जनसाथी डिस्ट्रिक्ट फैसिलिटेटर कृष्ण मोहन पाठक,जनसाथी,अनुपम कुमार, नगमा प्रवीण,मीनू वालिया ने राहत सामग्री का वितरण क्रमबद्ध ढंग से किया।मौके पर धीरेंद्र कुमार धीरज ने इस सराहनीय पहल के लिए जन साहस का आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Back to top button