विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने पौधा लगाकर किया जागरूक।

जेटी न्यूज वीरपुर बेगूसराय -: वीरपुर प्रखंड व थाना क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के लोगों ने सैकड़ों पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। जिसमें जगतो निबेसनी सेवा संगठन की ओर से जगदर पंचायत के जगदर चौक पर दुकानदारों को एवं महादलित टोला में पौधे बाटकर, पेड़ पौधे की महत्व बता कर जागरूक की एवं करने की अपील की गई,साथ ही जगदर बांध पर छायेदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षा की दर्जनों लोगों ने शपथ ली। इस अवसर पर जगतो निवेसनी सेवा संगठन के सभी सदस्य ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी ने अपना अपना पर्यावरण सुरक्षा के लिए अपना अपना सुझाव दिया मौके पर, निर्देशक मनु कुमार गौतम, अध्यक्ष आनंद प्रेम, उपाध्यक्ष पवन पन्नी, वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य उर्मिला देवी,अजय कुमार और दर्जनों किसान मौजूद थे। वहीं भारत का छात्र फेडरेशन SFI जिला अध्यक्ष देवदत्त कुमार वर्मा के नेतृत्व में गोपालपुर (मखवा) में वृक्षारोपण किया गया.. इस अवसर पर उन्होंने कहा वर्तमान समय में हर व्यक्ति को कम से कम एक दो पौधा अवश्य लगाना चाहिए व देखभाल करना चाहिए। स्वास्थ्य रहने के लिए.ऑक्सीजन स्वास्थ्य हवा की जरूरत है।उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा वृक्ष लगाएं पर्यावरण बचाएं।इस अवसर पर अंगद कुमार वर्मा, सचिन कुमार पंडित, सुधीर कुमार पंडित, राकेश कुमार ‘रिंकू’, विवेक कुमार, अरविंद कुमार, फूलचंद कुमार, उदय शंकर कुमार, सुरेश मेहता, राजीव कुमार, रतन कुमार, सिंटू कुमार, आदर्श कुमार समेत दर्जनों SFI कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्ट
संतोष चौरसिया

Related Articles

Back to top button