कॉंग्रेस राजस्थान में दो कदम, छत्तीसगढ़ में तीन कदम तथा मध्यप्रदेश में आठ कदम पीछे रही 

कॉंग्रेस राजस्थान में दो कदम, छत्तीसगढ़ में तीन कदम तथा मध्यप्रदेश में आठ कदम पीछे रही

जे टी न्यूज़, गया : राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं तेलंगाना के चुनाव परिणामों के बाद बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, मौलाना आफताब खान डॉक्टर हामिद हुसैन, स्वामी रामचंद्र चौधरी, उदय शंकर पालित, श्रवण पासवान, मिथिलेश सिंह, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद आदि ने कहा कि तेलंगाना में कॉंग्रेस पार्टी एक साथ भाजपा, बी आर ए स , ओवैसी की पार्टी ए आई ए आई ए तीनों से सामना कर प्रचंड बहुमत मिलने पर वहां की देवतुल्य मतदाता मालिकों का हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद दिया है। नेताओं ने कहा कि राजस्थान , छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों में कॉंग्रेस, भाजपा के बीच मतों का अन्तर क्रमशः 2.16 %, 3.08%, एवं 8.14% का है, यानी ईन तीनों राज्यों की महान जनता ने कॉंग्रेस पार्टी को राजस्थान में दो कदम दूर, तो छत्तीसगढ़ में तीन कदम पीछे, तो मध्यप्रदेश में आठ कदम ही पिछे रखी है, जिसे कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता पहले से ज्यादा मेहनत कर बेहतर परिणाम प्राप्त कर मजबूती से वापसी कर सकते हैं।

नेताओं ने कहा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़ गे, कॉंग्रेस पार्टी के प्रेरणा श्रोत सोनिया गांधी, सर्वमान्य नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, सहित सभी राष्ट्रीय, प्रांतीय, तथा पांचो चुनावी राज्यों के नेता, कार्यकर्ता जो चुनाव में अटूट विश्वास के साथ दिन, रात चुनाव में कार्य किए उनको हार्दिक धन्यावाद देते हुए, आगामी लोकसभा चुनाव में इससे दुगने जोश के साथ काम कर चंद कदमों की दूरी आवश्य हासिल होगी। नेताओं ने कहा कि राजस्थान में 2018 विधानसभा चुनाव से 0.23 % ज्यादा वोट दिए हैं। pallawi kumari

Related Articles

Back to top button