शिक्षको शिक्षकेतर कर्मियों एवम छात्र छात्राओं के बीच गहन वार्तालाप

शिक्षको शिक्षकेतर कर्मियों एवम छात्र छात्राओं के बीच गहन वार्तालाप

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

प्रधानाचार्य डाक्टर सुरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में एवम एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रौशन विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग के द्वारा विकसित भारत बनाने के, केंद्रीय सरकार के विजन और मिसन 2047 पर आज महाविद्यालय परिसर में शिक्षको शिक्षकेतर कमियों, एवम छात्र छात्राओं के बीच गहन वार्तालाप किया गया।

शिक्षको ने टर्निंग प्वाइंट, इंपोर्टेंस ऑफ ट्रांफोर्मेटिव मूमेंट, भारत के क्वांटम उछाल क्षमताओं के प्रदर्शन एवम भारत के भावी यात्रा पर गहन विचार विमर्श किया गया। छात्रों द्वारा कई सुझाव यथा टेक्नोलोजी, विकास, उद्योग विकसित करने, गुणवता शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर , जल प्रबंधन, छात्रों को रोजगार ज्यादा मिले, हर राज्य को समान रूप से केंद्र द्वारा

समान रूप से धन का वितरण उपलब्ध कराई जाय। शिक्षको एवम शिक्षकेतर कर्मियों ने भी 2047 के भारत कैसा हो इस पर श्री चंद्रशेखर विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग, श्री अनिलेश,विभागाध्यक्ष भौतिकी विभाग , बवीना मैडम, जंतु विभाग, श्री प्रभुराजन गोंड एवम श्री किशलय,भूगोल विभाग, श्री विजय दीक्षित, छात्र रोहित कुमार ने महत्वपूर्ण विचार दिए।

अंत में धन्यवाद डॉक्टर राजीव रौशन ने किया ।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button