बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती सम्मान समारोह का आयोजन
जे टी न्यूज


मोतिहारी :भारतीय दलित साहित्य अकादमी शाखा पूर्वी चंपारण की ओर से सिंघिया सागर शमीप अवधेश चौक नर्सिंग होम शिवम सेवा सदन के सभागार में भारतीय संविधान निर्माता बहु जनों के मसीहा बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती दीप प्रज्वलित के कर्म उद्घाटन करते हुए अकादमी के प्रांतीय अध्यक्ष जगाराम शास्त्री ने माल्यार्पण किया श्री शास्त्री ने उद्घाटन भाषण में कहा कि बाबा साहब का मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो लेकिन अलग-अलग संगठन बनाकर सभी दलों में रह कर असंगीत हो रहे हैं जिससे संघर्ष करना असंभव है कम्युनल अवार्ड ब्रिटिश सरकार ने दिया लेकिन मनु वादियों ने उस से लागू नहीं करने दिया जयंती समारोह की अध्यक्षता जिला प्रभारी जिला प्रभारी मनोज कुमार अकेला ने किया अकेला ने कहा कि शिक्षा पर ध्यान देते हुए नशाबंदी पर लगाम लगाना होगा खेद है कि अभी पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि विधानसभा अंतर्गत रघुनाथपुर एवं लक्ष्मीपुर इत्यादि गांव में जहरीला पेय पदार्थ पीने से 22लोगो की असघित मौत हो गई है इस पर टीम बना कर जांच करने की ना आवश्यकता है इस पर टीम बना कर जांच करने की आवश्यकता है संचालन अकादमी के जिला संयोजक अरुण पासवान ने की कहां की दलितों शोषित पर जगन घटना घट रही है हमें संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है जयंती समारोह कि सावंगता अध्यक्ष डॉ कुमकुम कुमारी डॉ श्याम बाबू कुमार महिला सेल के जिला संयोजक श्रीमति हीरामुनिपासवान रामप्रवेश कुमार राम प्रसाद पासवान रवी भूषण शर्मा कृष्ण मोहन पांडे बच्चा पासवान इत्यादि ने बाबा साहब को विश्व के समाजवादी नेता एवं कानून शास्त्री बताया अंत में डॉ कुमकुम कुमारी को अकादमी का बाबा साहब अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप एवं बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय पदक श्री रवी भूषण शर्मा को डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप एवं डॉ श्याम बाबू को डॉक्टर अंबेडकर रत्न सम्मान 2022 प्रांतीय स्तर पर देकर सम्मानित किया गया स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान एवं स्वागत गान प्रस्तुत किए गए

 

Related Articles

Back to top button