ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो का पुतला भारी जन उपस्थिति में राष्ट्रीय उच्चपथ 727 को जाम कर बेतिया में जलाया गया । ब्राजील के राष्ट्रपति वापस जाओ

ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो का पुतला भारी जन उपस्थिति में राष्ट्रीय उच्चपथ 727 को जाम कर बेतिया में जलाया गया । ब्राजील के राष्ट्रपति वापस जाओ

बेतिया::-भारत के किसानों के विरोधी राष्ट्रपति बोलसोनारो को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनाना देश का अपमान करना है ।
ज्ञातब्य है कि ब्राजील के राष्ट्रपति पिछले दिनों विश्व ब्यापार संगठन के सम्मेलन में भारत के किसानों को किसी भी तरह के अनुदान से रोक लगाने का प्रस्ताव दिया था ।वैसे भारत के किसान विरोधी ब्राजील के राष्ट्रपति को मोदी सरकार ने मुख्य अतिथि बनाया है ।जो भारत के किसानों का अपमान है ।
बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ के महासचिव का.प्रभुराज नारायण राव तथा किसान सभा के जिला सचिव का.चांदसी प्रसाद यादव , अध्यक्ष रामा यादव ,प्रभुनाथ गुप्ता ,म.हनीफ ,म.सैदुल्लाह बिहार बार काउंसिल सदस्य , शंकर कुमार राव ,म. वहीद , जगरनाथ यादव ,प्रकाश वर्मा ,नीरज बरनवाल ,सुशील श्रीवास्तव , उमेश यादव ए आई के एस के राधामोहन यादव , जवाहर प्रसाद ,बबलू दुबे ,हरेन्द्र दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार अविलम्ब राष्ट्रपति बोलसोनारो को वापस भेजे ।

सीपीएम जिला सचिव तथा बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ के महासचिव प्रभुराज नारायण राव ने मानव श्रृंखला एवं ब्राजील के राष्ट्रपति का पुतला दहन को ब्यापक पैमाने पर सफल बनाने के लिये किसान मजदूर ,छात्र ,नौजवान, बुद्धिजीवियों को लाल सलाम पेशकिया है ।

Related Articles

Back to top button