नन्हा बच्चा अपने पापा से मैं भी दीदी के तरह जन्मदिन पर केक काटने के बजाय पौधरोपण करुंगा।

नन्हा बच्चा अपने पापा से मैं भी दीदी के तरह जन्मदिन पर केक काटने के बजाय पौधरोपण करुंगा।

 


जे टी न्यूज़

समस्तीपुर :-नन्हा बालक अंशुमान अपने राजमिस्त्री पिता धर्मेंद्र महतो से बोलता है पापा मैं भी दीदी के तरह जन्मदिन पर केक काटने के बजाय पौधरोपण करुंगा। धर्मेंद्र जी का फोन आया कि सर आप दोनों बेटी के जन्मदिन पर पेड़ लगाएं थे। अंशुमान भी कहता है ऑक्सीजन मैन राजेश सर दीदी को जन्मदिन पर पौधा दिए थे।हम भी सर से पौधा लेंगे और पौधरोपण करके जन्मदिन मनायेंगे।मुझे एक आवश्यक मीटिंग में जाना था, लेकिन मैं बच्चों का दिल तोड़ना नहीं चाहता था। फौरन नर्सरी पहुंचा और बारहमासी आम का पौधा खरीदकर अंशुमान के घर पहुंच गया।अंशुमान अपने पिता के साथ तैयार होकर पौधरोपण के लिए मेरा इंतजार कर रहा था।मेरे पहुंचने से अंशुमान के पिता गड्ढा करके रखे हुए थे। पूर्व में रोपित दोनों पेड़ के सीध में ही अंशुमान नाम से पेड़ रोपित हुआ।अंशुमान पेड़ रोपण के बाद काफी खुश दिख रहा था।अब हम भी दीदी की तरह अपने पेड़ का आम जायेंगे।बच्चा दिल का सच्चा होता है।*
नन्हें बालक का पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनुराग से सभी को प्रेरित होने की आवश्यकता है।*

 

Related Articles

Back to top button